
+2 उच्च विद्यालय बगाढ़ी एवं मध्य विद्यालय सिसौड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
मुखिया प्रदीप ने बच्चों को सम्मानित कर बढ़ाया हौसला
राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के+2 उच्च विद्यालय बगाढ़ी एवं मध्य विद्यालय में विभिन्न तरह के संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए।उक्त स्थलों पर झंडोतोलन के बाद स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य, संगीत, भाषण एवं अन्य कई गतिविधियां प्रस्तुत की गई।बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटकों में अभिभावकों एवं आगत अतिथियों का मन मोह लिया।सभी वाह वाह करते नजर आए।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार, प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार, सुनील सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि राजेश गुप्ता, नोनार के बीडीसी इम्तियाज उपस्थित रहे।वहीं पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है इन्हें सही दिशा दी जाए तो यही भविष्य के डॉक्टर, इंजीनियर और साइंटिस्ट बनकर अपने देश का नाम रौशन करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका निधि कुमारी ने शेरो शायरी के अंदाज में रंग जमाया तो वही मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बच्चो को हौसला दिया। वार्ड सदस्य कृष्णकांन्त उपाध्याय के सहयोग से बगाढ़ी में कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा। अप्रिता कुमारी एवं अन्य बच्चियों ने देश मेरा रंगीला पर नृत्य पेश कर सहपाठियों, अतिथियों एवं अभिभावकों का मन प्रफ्फुलित कर दिया। वही बच्चियों ने दहेज समाज के लिए अभिशाप है पर नाटक प्रस्तुत किया कभी हसी तो कभी गम का माहौल बना दिया। पहली बार बगाढ़ी में बहुत सुंदर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिससे गाव के अभिभावक काफी प्रसन्न दिखे और आगे भी ऐसे कार्यक्रम कराते रहने का विद्यालय परिवार से अनुरोध किया।















