पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बक्सर के चार दिवसीय यात्रा के दौरान वितरण करेंगे छठ पूजा सामग्री…
बीआरएन बक्सर । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे आगामी बुधवार को चार दिवसीय यात्रा पर बक्सर पहुँचेंगे। इस दौरान वे छठ पर्व के पावन अवसर पर बक्सर वासियों के बीच छठ पूजा की सामग्री जैसे सूप, डलिया, नारियल, साड़ी और अन्य पूजा सामग्री का वितरण करेंगे।
अश्विनी कुमार चौबे की यात्रा की शुरुआत बक्सर में भूलनी भवानी मंदिर में दर्शन से होगी। इसके पश्चात वे बक्सर वासियों को छठ पूजा का पहला अर्घ्य देंगे। अगले दिन रामगढ़ में वे वहां के वासियों के साथ दूसरे अर्घ्य में भाग लेंगे और उन्हें भी आशीर्वाद देंगे।छठ पूजा के समापन के बाद, अश्विनी कुमार चौबे तरारी विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए भोजपुर प्रस्थान करेंगे। उनकी इस यात्रा से बक्सर एवं आस-पास के क्षेत्रों में छठ पर्व का उल्लास और अधिक बढ़ेगा। चौबे जी के इस यात्रा से स्थानीय नागरिकों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।














