एसपी ने की आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण…
कमल नयन पांडेय को मिली सिमरी थाने की कमान
बीआरएन बक्सर । पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने रविवार को करीब आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारियों के स्थान परिवर्तन करने के साथ ही चौबीस घंटे के भीतर योगदान करने का निर्देश जारी किया है।
ज्ञात सूचना के आधार पर कमल नयन पांडेय को मुरार स्थानांतरित कर सिमरी थाने की कमान सौपी गयी है।महिला थाना में पदस्थापित मधुबाला भारती को वासुदेवा ओपी की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं औद्योगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को बगेन गोला का थानाध्यक्ष बनाया गया है। संजय कुमार को कोरान सराय से औद्योगिक थानाध्यक्ष बनाया गया है। ब्रह्मपुर थाना में तैनात अमित कुमार को कोरान सराय का थानाध्यक्ष, औद्योगिक थाना में तैनात अमन कुमार को मुरार का थानाध्यक्ष बनाया गया है। बताया जा रहा है की कानून व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु एसपी के द्वारा फेरबदल किया गया है।













