सादगी, सेवा और त्याग का नाम है डाॅ राजेन्द्र प्रसाद – सुमन श्रीवास्तव।
बीआरएन बक्सर। कायस्थ परिवार बक्सर के जिला कार्यालय में कायस्थ परिवार के प्रदेश संयोजक अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में देशरत्न डाॅ० राजेन्द्र प्रसाद की 140 वीं जयंती मनायी गयी। जयंती के अवसर पर संयोजक सुमन श्रीवास्तव के द्वारा उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा गया है कि राजनीतिक जीवन में सादगी, सेवा और त्याग की बात होती है तो सबसे पहले डाॅ राजेंद्र प्रसाद का नाम आता है। एक दिन की बात है कि राजेन्द्र बाबू जब राष्ट्रपति थे तो उनकी पुत्री अपने पुत्र के साथ उनसे मिलने राष्ट्रपति भवन पहुॅची। जब उनसे भेंटकर जाने लगी तो अपने नाती के हाथ में एक रुपया भेंट में दिया तो उनकी पुत्री बोली कि आपने तो कमाल कर दी। राष्ट्रपति होने के बाद भी आपने एक रुपए भेंट में दे रहें हैं तो उन्होंने कहा कि क्या एक रुपए कम है मेरा एक माह का जितना वेतन है यदि उस वेतन के रुपये को देश में जितने बच्चे हैं सबको एक एक रुपये देने लगूँगा तो कम पड़ जायेगा। मेरे लिए पूरा देश के बच्चें मेरे नाती है । यहीं सोच उनके जीवन का लक्ष्य था। राजेन्द्र बाबू एक अच्छे राजनीतिज्ञ के साथ साथ एक कुशल अधिवक्ता भी थे इसलिए आज के दिन पूरे देश में उनकी जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
इस मौके पर सतीश श्रीवास्तव मनमीत, वैदिक श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव , मो० अजहर, चंदन श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, मुनीजी सिंह, बसंत चौबे , अजय लाल, राजेश श्रीवास्तव, जय प्रकाश, सौरभ सिन्हा, अनामिका श्रीवास्तव, रागिनी ठाकुर, नीरु जयसवाल के साथ साथ अन्य समाज सेवी भी उपस्थित रहे।