बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने उठायी आवाज
केंद्र सरकार दे मौका तो अत्याचारियों की ईट से ईट बजा देंगे – रविराज
बीआरएन बक्सर । महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देशानुसार बुधवार को रामरेखा घाट से बंगलादेश में हिंदुओं, सिक्खों,जैन एवं बौद्धों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद किया। इस क्रम मे फाउंडेशन के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से विरोध-प्रदर्शन किया गया। उक्त प्रदर्शन शाहाबाद संयोजक रविराज की देखरेख में किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखते हुए अत्याचारी बांग्लादेशियों को कड़े लहजे में चेताया गया । रविराज ने कहा कि महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन उनके ही लहजे में जवाब देने के लिए तैयार है। केंद्र सरकार ने मौका दिया तो हमारी सेना उनकी ईंट से ईंट बजा देगी। उन्होने सरकार से अत्याचारियों के खिलाफ कूटनीतिक जवाब देते हुए उचित कार्रवाई की अपील की है। इस दौरान भारी संख्या में लोग फाउंडेशन के साथ खड़े दिखे। विदित हो कि बांग्लादेश की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। वहां के इस्लामिक कट्टरपंथियों के द्वारा हिन्दुओं सहित अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले, लूट, हत्या, आगजनी जैसी घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है। महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है। धरना के दौरान अंजन सिंह, राजू पांडेय, मोती बाबा, अनिरूद्ध तिवारी, बिमलेंद्र कुमार बबलू, बरमेश्वर चौधरी, रविराज, कन्हैया यादव, नयन पाल, सुरेंद्र तिवारी, नकछेदी पांडेय, संदीप ठाकुर, लाल मोहर पांडेय, शंकर वर्मा, राष्ट्रीय मिडिया काेडिनेटर अशोक उपाध्याय, राजु गुप्ता, राजू पांडेय, राकेश पांडेय , सत्येंद्र पांडेय, रामजी वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।