जिलाधिकारी ने जनता दरबार में सुनी फरियाद
विजय प्रताप सिंह बक्सर बिहार। केसठ प्रखंड के स्थानीय गांव स्थित पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने फरियादियों की फरियाद सुन कई मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया तथा कुछ मामलों को जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत करवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को करवाई करने का दिशा निर्देश दिया।वही जनता दरबार में कुल 20 आवेदन विभिन्न विभाग से संबंधित मिले। जिलाधिकारी ने जन शिकायत से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेते हुए यथोचित करवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में कई तरह के मामले आए।
राजद वरिष्ठ नेता सुनील कुमार ऊर्फ पप्पू यादव ने क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या मलई बराज का कार्य पूर्ण करने को ले मांग पत्र सौंपा। केसठ पंचायत के मुखिया अरविन्द यादव उर्फ गामा पहलवान ने ऐतिहासिक केसठ गढ़ को अतिक्रमण मुक्त कराने को ले जिलाधिकारी को आवेदन दिया। वही राजस्व, भूमि सुधार, शिक्षा, आपूर्ति, पेंशन, आवास, स्वास्थय सहित अन्य विभाग से जुड़े मामले शामिल है। मौके पर निवर्तमान जिप अध्यक्ष विद्या भारती, अनुमंडलाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार, डीएसपी अफाक अहमद, एसपीजीआरओ कृष्णा कुमार, डीसीएलआर सहजात, बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, बीईओ राजेश राम,असलम हुसैन,मुखिया प्रतिनिधि बसंत पांडे,सतेंद्र दुबे के अलावे ग्रामीण उपस्थित थे।