उमरपुर गंगा घाट से तैरता मिला पॉलिटेक्निक छात्र का शव..कपड़े व चेहरे देख बड़ा भाई व बड़े पिता ने की पहचान
उमरपुर घाट पर शव की पहचान करने पहुंचे परिजन
आठ दिसंबर को बाइक से मित्र संग आकर गंगा में लगा दिया था छलांग
बीआरएन बक्सर । दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद गंगा में लापता जिस पॉलिटेक्निक छात्र को खोजने में एसडीआरएफ दस्ता असफल रहा उसका शव तीसरे दिन बुधवार को उमरपुर घाट पर पानी में तैरते हुए स्वत: मिल गया. पानी में तैरते शव को देख ग्रामीणों ने औद्योगिक क्षेत्र थाना की पुलिस व छात्र के परिजनों को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन घाट पर पहुंचे और शव को देखते ही गंगा में लापता छात्र का बड़ा भाई व बड़े पिता ने पहचान लिया. मृतक अंकित कुमार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोहंदी निवासी जितेन्द्र कुशवाहा का पुत्र था. जो इटाढ़ी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र था. परिजनों से इटाढ़ी स्थित कॉलेज से एडमिट कार्ड लाने का बहानेबाजी कर 8 दिसंबर को अपने गांव लोहंदी से बाइक पर सवार होकर एक मित्र के साथ निकला था. लेकिन वह इटाढ़ी जाने के बाद कॉलेज न जाकर सीधे यहां गंगा स्थित न्यू वीर कुंवर सिंह सेतु पर पहुंच गया था. पुल के बीचोबीच एकाएक बाइक रोका और अपने साथी से सॉरी दोस्त बोलकर नदी के तेज धारा में छलांग लगा दिया था. इसके बाद उस दिन स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोजबीन कराई गई, परंतु उन्हें ढूंढ़ने में सफलता नहीं मिली तो प्रशासन की पहल पर सोमवार को आरा से एसडीआरएफ की छह सदस्यीय टीम पहुंची थी और दो दिनों तक पानी में खोजबीन के बाद शव नहीं मिलने पर मंगलवार को थकहार कर निराश लौट गई थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि शव में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया था, सो कपड़े व चेहरे देखते ही परिजनों ने तुरंत पहचान लिया.