करती रह गई पुलिस गश्ती और असामाजिक तत्वों ने जला दी दुकान..
क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्ती है नाकाम,नहीं घट रही है घटनाएं।
फुटपाथी दुकानों में लगा दी आग, 3 दुकान राख
बीआरएन केसठ बक्सर। केसठ प्रखंड अंतर्गत मिठाइयां पुल के पास सड़क किनारे फुटपाथ पर स्थित लड़की की बनी 3 दुकानो में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। इससे दुकान समेत उसमें रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। आगजनी की इस घटना से तीनों दुकानदारों को करीब 60 हजार रुपये की क्षति हुई। यह घटना बीती रात हुई।जब सुबह दुकान खोलने के लिए दुकानदार एक एक कर पहुंचे तब दुकान की जगह राख देख माथा पीटने लगे। गांव व आसपास के लोग उक्त जगह लकड़ी की बनी कुमटी नुमा दुकान लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। सभी गरीब वर्ग के ही दुकानदार हैं।तीनों दुकानदार केसठ गांव के पप्पू यादव और पोखराटोला गांव के गुप्तेश्वर यादव,भगेसर कुमार सिंह रहने वाले है।दुकानदारों ने बताया कि रोजाना की तरह शाम करीब 7 बजे दुकान बंद कर घर गए।लेकिन सोमवार की अहले सुबह 4 बजे जब दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान पूरी तरह जल कर रख हो गया है।अवशेष के रूप में केवल वहां राख बचा हुआ था।ये देख तीनों ने अपना माथा पीटने लगे।दुकानदार भुगेसर कुमार सिंह बताते है कि रविवार के दिन ही करीब 10 हजार रुपए की समान दुकान के लिए खरीद कर लाया था, लेकिन असामाजिक तत्वों ने उनकी पूंजी ही स्वाहा कर दी। आगजनी की इस घटना में उनका सामान तो जल कर राख हुआ ही दुकान भी नहीं बचा। सब जलकर राख हो चुका था। दुकानों की यह हालत देख उधर से गुजरने वाले लोग भी असामाजिक तत्वों को कोस रहे थे। सभी का कहना था कि आगजनी से प्रभावित गरीब दुकानदार कैसे अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे।तीनों जब सोमवार की सुबह चार बजे दुकान आए तो दुकान जल चुकी थी। दुकान जल जाने से उन लोगों के सामने भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है। उनलोगो ने बताया कि किसी से किसी दुकानदार का न तो झगड़ा हुआ था और न ही किसी ने दुकान हटाने की चेतावनी ही थी। ऐसे में किसने और किस उद्देश्य से इस घटना को अंजाम देकर दुकानदारों की रोजी छीनी यह समझ मे नहीं आ रहा है।तीनों दुकान जल जाने से मर्माहत थे। ग्रामीणों ने भी बताया कि किसी असामाजिक तत्व की ही यह करतूत है।आए दिन लगातार हो रहे इस तरह की घटना को असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिए जा रहे हैं जिसके कारण दुकानदार सहित अन्य ग्रामीण भी दहशत में है। ग्रामीण बताते हैं कि देर रात्रि तक पुलिस गश्ती कर रही है लेकिन असमाजिक तत्वों का मनोबल उतना ही बढ़ता जा रहा है। पुलिस गश्ती करती रह रही है लेकिन सामाजिक तत्व अपने कारनामों को अंजाम देते जा रहे हैं। उन पर किसी तरह का कोई लगाम नहीं लग पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस पुलिया पर आए दिन इस तरह की घटनाएं घटित हुई है कुछ महीने पहले ही एक नाश्ते की दुकान को असामाजिक तत्वों के द्वारा नहर में फेंक दिया गया था। उक्त जगह पर अपराधियों का मनोबल इतना बड़ा हुआ है कि कुछ दिन पहले ही पोखरा टोला के समीप गांव के ही एक युवक का मोटरसाइकिल की छिनती हुई थी।लेकिन गांव और स्थानीय गश्ती कर रही पुलिस ने बाइक को खोज निकाला था।दुकानदार और ग्रामीण उक्त पुलिया पर लाइट और कैमरे लगाने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन से किया है। पुलिस से असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी करवाई करने की मांग ग्रामीणों ने किया है।इधर नावानगर थाने की पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना दुकानदारों ने दी है।