बाबा साहेब के नाम पर कांग्रेस नेता कर रहे हैं तुच्छ राजनीति– अविनाश पांडेय
बीआरएन बक्सर। भाजयुमो बिहार के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अविनाश पांडेय ने कांग्रेस नेताओं पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर तुच्छ राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा की ये लोग बाबा साहेब का नाम लेकर गलत अफवाह फैलाने मे लगे हैं। 1952 में कांग्रेस पार्टी ने जान-बूझकर बाबा साहेब को लोकसभा का चुनाव हरवा दिया था ताकि वह संसद मे न पहुँच सके। यहाँ तक की कांग्रेस की सरकार के द्वारा उनको भारत रत्न भी नही दिया गया। आज कांग्रेस के नेता अफवाह को बल देते हुए घटिया किस्म की राजनीति कर रहे हैं। भूल रहे है की केंद्र में जब भाजपा समर्थित सरकार आई तब बाबा साहेब को भारत रत्न दिया गया।राहुल गाँधी जार्ज सोरोस द्वारा फंडेड टूलकिट वाली जहरीली राजनीति कर रहे हैं ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम किया जा सके।भाजपा सांसदों पर लोकतंत्र के मंदिर में जिस तरह नेता प्रतिपक्ष द्वारा जानलेवा हमला किया गया यह उनकी लगातार तीसरी बार हार की बौखलाहट बता रही है।जनता आगामी चुनावों मे अभी कांग्रेस को और बुरी तरह परास्त करने का मन बना चुकी है।