
उड़ती चिंगारी से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान ….
बीआरएन बक्सर। धनसोई थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में शनिवार को अचानक एक घर में आग लगने से मवेशी सहित लाखों रुपए की संपति जल कर राख हो गई।ज्ञात हो कि ओमप्रकाश राजभर के घर में अचानक आग लगी और देखते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गया।वही आग लगने पर घर के खूंटे पर बंधे भैंस व बकरियां झटपटाने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी की आग पर काबू पाना संभव नहीं दिख रहा था। इसकी सूचना अंचलाधिकारी राजपुर एवं अग्निशमन दस्ता धनसोई को दी गई। सूचना पर अग्निशमन वाहन पहुंचा तब तक दो भैंस, पांच बकरियो सहित घर का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया था। आग कैसे लगी किसी को कुछ पता नहीं चल सका, ग्रामीणों की माने तो उड़ती चिंगारी से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।काफी देर के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। जिससे आसपास के अन्य घर जलने से बच गए। आगजनी की इस घटना से पीड़ित परिवार के घर में अनाज का एक दाना तक नहीं बच सका, भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई हैं।वही मौके पर पहुंचे पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मनोज प्रसाद ने जिला प्रशासन से सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा देने की मांग की हैं।












