शारदा सिन्हा के निधन पर कलाकारों में शोक की लहर…
बीआरएन बक्सर । बिहार कोकिला के नाम से मशहूर, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर संपूर्ण कला जगत में शोक व्याप्त है. इसको लेकर जिला कलाकार संघ, बक्सर द्वारा गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई है.डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन आफ बक्सर “डाब” के अध्यक्ष सुरेश संगम व महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वक्तव्य जारी कर अपनी शोक- संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार कोकिला शारदा सिन्हा एक प्रख्यात लोक गायिका थी. उन्होंने मैथिली, बज्जिका, भोजपुरी के अलावे कई हिन्दी गीत भी गाये थे. उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों में भी अपनी मधुर आवाज दी थी.
“संगीत जगत में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें 1991 में पद्मश्री और 2018 में पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित किया था. स्व० शारदा सिन्हा के छठ महापर्व पर सुरीली आवाज में गाए मधुर गाने बिहार और उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी भागों में गूंजा करते हैं. उनके निधन से संगीत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. पदाधिकारी द्वय ने स्व० शारदा सिन्हा की आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, प्रशंसकों एवं अनुयाइयों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।














