
पूर्व मंत्री ने फुटबॉल मैच का किया उदघाटन …
बीआरएन (बक्सर):- मां दुर्गा क्लब खरवनिया के तत्वाधान में शनिवार को खरवनिया पोखरा के समीप खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का फाइनल मुकाबला बक्सर बनाम भोजपुर के बीच खेला गया। जिसमें भोजपुर की टीम 2:1 से विजयी रही।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला उपस्थित थे। इन्होंने फाइनल टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। इस दौरान इन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस जरुरत है इसे निखारने की। इससे पूर्व आगत अतिथियों को क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र बाबा एवं समिति के अन्य सदस्यों के द्वारा अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण से सम्मानित किया गया। वही इस मौके पर टुन्नु सिंह, ठेकेदार श्याम सुंदर, राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, विनोद भारती, सुनील सिंह, जदयू नेता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ विवेक प्रजापति, अमित कुशवाहा, पूर्व मुखिया मनोज साह, बीडीसी प्रतिनिधि बलिराम सिंह,