
देहरादून पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ विज्ञान प्रदर्शनी व फूड-फेस्ट मेला
बीआरएन बक्सर। जासो रोड स्थित देहरादून पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी व फूड-फेस्ट मेला का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने सोलर पैनल पटवन सिस्टम सहित अन्य मॉडल बनाया। इसे देख लोगो ने बच्चों की सराहना की। इस विज्ञान प्रदर्शनी व फूड-फेस्ट मेला का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार सिंह व प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया।
विद्यालय निदेशक मनोज कुमार सिंह अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में पढ़ाई के साथ कुछ अलग सोचने व करने की ललक पैदा होती है। उक्त मौके पर डॉ० अरुण मोहन भारवि व श्रीभगवान पाण्डेय सहित अन्य ने भी विज्ञान की भूमिका व उसके महत्व के बारे में बताया।विज्ञान-प्रदर्शनी में लगे विज्ञान के मॉडल आकर्षण का केन्द्र बने रहे। भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र के साथ मेडल दिया गया। जिसमें यशस्वी त्रिपाठी, प्रियांशु, रूपम कुमार, अनन्या कुमारी, खुशबू कुमारी, नीधि कुमारी के बनाए गए मॉडल को सराहा गया। वही फूड फेस्ट में अभिभावकों ने बच्चों के द्वारा बनाए गए व्यंजनों का खुब लुत्फ उठाया। इसका संचालन संजय सागर व संयोजन रोशनी परवीन ने किया।