
इंटरमीडिएट की परीक्षा मे नेशनल कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन!
बीआरएन बक्सर। ” हौसला हो जब उड़ने का तो पंख नए आ जाते हैं, ध्यान रख बस रब का रास्ते खुद ब खुद बन जाते हैं..!!” नेशनल कोचिंग सेंटर के बच्चों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा मे गणित एवम जीवविज्ञान विषयों मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उक्त कथन को सत्य सिद्ध कर दिया है । संस्थान के डायरेक्टर एवम मैथ शिक्षक मुकेश मल्होत्रा ने बतलाया कि इस वर्ष संस्थान का परिणाम प्रत्येक वर्ष की तरह सर्वोत्कृष्ट रहा है । नेशनल कोचिंग की जीवविज्ञान की शिक्षिका ने कहा कि सफलता केवल उन्हीं को मिलती है जो निरंतर अध्ययन संपूर्ण समर्पण के साथ करते है। नेशनल कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले नंद किशोर राय को गणित विषय मे सर्वाधिक 91 , पवन कुमार को 84, अंकित कुमार को 82, गोपाल पांडेय को 78, मुकेश कुमार को 78 , राधेश्याम को 70, सूरज कुमार को 68, राहुल कुमार को 84, जटिन जायसवाल को 74 , प्रभात को 70 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं जीवविज्ञान मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों मे आशुतोष कुमार (78), अनुष्का कुमारी (76) मो. हसन (68) नीरज (70), राकेश (83) ,रेखा (75), खुशी परविन (72) हैं। ।














