
तारा शिवशंकर डिग्री कॉलेज तियरा में यूजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शु
बीआरएन बक्सर । राजपुर प्रखण्ड स्थित तारा शिवशंकर डिग्री कॉलेज तियरा में सत्र 2024-2028 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्रारम्भ हो गयी है। यह परीक्षा 02 अप्रैल से 04 अप्रैल तक चलेगी, जिसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य धनन्जय पाण्डेय ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। डाॅ पाण्डेय ने बताया कि यूजी द्वितीय समेस्टर की परीक्षा तीस अंकों की ली जा रही है, जिसमें पन्द्रह अंक कॉपी से, दस अंक असाइंमेट से तथा पाँच अंक उपस्थिति एवं आचरण के आधार दिया जाना है। इस परीक्षा में कुल 156 छात्र-छात्राए हिस्सा लिये हैं।
प्राचार्य ने बताया कि इस परीक्षा मे अनुपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा फार्म भरने से वंचित करने का निर्देश प्राप्त है। बुधवार की परीक्षा में शिक्षक अम्बुज चौबे , मनीष कुमार, अजीत साह, रविकुमार पाण्डेय, अभिषेक पांडेय। वासुदेव गुप्ता, अनिकेष राय, सुनिता कुमारी, धर्मेन्द्र सिंह ,कंचन कुमारी सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।