
पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र ने लोकसभा चुनाव में मिले समर्थन के लिए व्यक्त किया आभार
एक टीम, एक सोच, एक दिशा के साथ आगे बढ़ते रहने का दिया नारा
बीआरएन बक्सर। पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्र ने शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित आभार मिलन समारोह में 2024 लोकसभा चुनाव में मिले समर्थन के लिए साथियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, राष्ट्रगान और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। आनंद मिश्र ने कार्यकर्ताओं को गमछा और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने जमीनी कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि अब नई रणनीति के साथ बेहतर बिहार के निर्माण की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने वंशवाद की राजनीति से ऊपर उठकर हर वर्ग के लिए काम करने का संकल्प लिया और “एक टीम, एक सोच, एक दिशा – आगे बढ़ते रहना है” का नारा दिया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के सवालों के खुले दिल से जवाब दिए। इस अवसर पर आनंद मिश्र ने अपने मेगा प्रोजेक्ट “आनंद सेवा केंद्र” का शुभारंभ भी किया, जो गांव स्तर पर दस्तावेज़ सहायता, कानूनी मदद, वित्तीय सहायता और सरकारी योजनाओं से जुड़ी सेवाएं एक सिंगल विंडो के माध्यम से उपलब्ध कराएगा, साथ ही निरंतर फॉलो-अप कर कार्य पूर्णता सुनिश्चित करेगा।
इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रमुख प्रशांत कुमार एवं विकास सिंह कुशवाहा ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में छोटे राय, अनिल राणा, वंशलोचन राम, अजय राय, अरविंद पांडेय, बद्रीनारायण दुबे, अवधेश पांडेय, गोविंद मिश्रा, नवीन राय, मनमन पांडेय, जनार्दन राय, प्रेम प्रकाश, विनय कुशवाहा, सुशील, विकास, ओम मिश्रा, शैलेश मिश्रा, रितेश, विनय, अंशुमान, दुर्गेश, प्रमोद, दिलीप, विकास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।