अर्जुन यादव के हत्यारोपी मनोरंजन ने खुद को बताया निर्दोष…
ग्रामीण गंदी राजनीति के तहत हत्या के दो दिनों के बाद साजिशन बनाया गया है आरोपी- मनोरंजन
बीआरएन बक्सर। चौसा पावर प्लांट के गेट के करीब मजदूर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अर्जुन यादव की हत्या के मामले मे आरोपी बनाये गये मनोरंजन पांडेय का कहना है कि साजिश के तहत उनका नाम उछाला जा रहा है। वह बिल्कुल निर्दोष है। इस संबंध में मनोरंजन पांडेय उर्फ राजा की मां उषा पांडेय ने गुरुवार को बक्सर एसपी शुभम आर्य से मिलकर निष्पक्ष जांच हेतु आवेदन दी। साथ ही पुलिस महानिदेशक और पुलिस उपमहानिदेशक को भी पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई है। पत्र में उक्त है कि उनका बेटा मनोरंजन पांडेय बनारपुर का निवासी है जो व्यवसाय और सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। वह घटना की तारीख से दो दिन पहले यानी 24 मई 2025 की शाम करीब आठ बजे निजी कार्यों के लिए पटना गया था. वहां वह पहले किरायानामा संबंधी कार्य के लिए गया और रात लगभग 10:30 बजे पटना पहुंचा। अगली सुबह मकान का लीज कार्य पूरा किया और उसी दिन शाम करीब 8:30 बजे एसएसपी ऑफिस में पदस्थ एक अधिकारी से मुलाकात की। पत्र के अनुसार, 25 मई को सुबह 11 बजे वह मुख्यमंत्री कार्यालय गया और दोपहर 12 बजे तक वहां अपने कार्य पूरे किए. उषा पांडेय का दावा है कि जिस समय घटना घटी, उस समय मनोरंजन पटना में मौजूद था और इस बात के प्रमाण भी उपलब्ध हैं।
निष्पक्ष जांच मे सहयोग हेतु तैयार हैं वे लोग ।
ग्रामीण गंदी राजनीति के तहत हत्या के दो दिनों के बाद साजिशन आरोपी बनाकर मुकदमा दर्ज कराया गया है । उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव की गंदी राजनीति के कारण स्थानीय लोगों ने झूठे आरोप में फंसाने का प्रयास किया है। उनका कहना है कि अर्जुन यादव से मनोरंजन पांडेय का न कोई व्यक्तिगत संपर्क था और न ही कोई व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा। एक साल से ज्यादा समय से दोनों के बीच कोई बातचीत तक नहीं हुई थी। उषा पांडेय ने पत्र में निवेदन किया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और हर बिंदु पर तथ्यों के आधार पर निर्णय लिया जाए। हर तरह से निष्पक्ष जांच मे सहयोग हेतु वह और उनका बेटा तैयार है।