बक्सर का रण गरमाया: शाह की रैली के बाद भाजपा के हौसले बुलंद!
जनता का मत… भाजपा बनाम बसपा मे कांटे की टक्कर…जनसुराज हाशिये पर
बीआरएन बक्सर । बक्सर विधानसभा सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। भाजपा ने यहां से पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को मैदान में उतारा है, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने पारंपरिक वोट बैंक के भरोसे मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है।स्थानीय स्तर पर मतदाताओं के बीच चर्चा है कि असली टक्कर भाजपा और बसपा प्रत्याशी के बीच सिमट गई है। वहीं, जनसुराज का जनाधार क्षेत्र में नगण्य बताया जा रहा है और मतदाता उसे एक निर्दलीय उम्मीदवार की तरह ही देख रहे हैं।
कांग्रेस-राजद की कलह ने बढ़ाई भाजपा की उम्मीदें, बसपा ने बनाई चुनौती
कांग्रेस और राजद की अंदरूनी खींचतान ने महागठबंधन को कमजोर किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं की निष्क्रियता और तालमेल की कमी साफ झलक रही है। इस बीच, मुस्लिम वोटरों का झुकाव बड़े पैमाने पर बसपा (हाथी) की ओर देखा जा रहा है, जिससे समीकरण और जटिल हो गए हैं। चुनाव प्रचार के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली ने भाजपा खेमे में नई ऊर्जा भर दी है। पार्टी को उम्मीद है कि शाह की रैली और आनंद मिश्रा की स्वच्छ छवि से भाजपा को लाभ मिल सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बक्सर सीट पर इस बार जातीय समीकरण और व्यक्तिगत छवि दोनों निर्णायक भूमिका निभाएंगे।











