
बक्सर के डीएम बने विद्यानंद सिंह !
बीआरएन बक्सर। विद्यानंद सिंह बक्सर के नये डीएम बनाये गये है। बता दे कि वर्तमान डीएम अंशुल अग्रवाल को कुछ महीने पहले ही अपर सचिव के पद पर पदोन्नति मिली थी, फिर भी वह बक्सर में डीएम पद पर कार्यरत थे।नये डीएम योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशक के पद पर कार्यरत थे। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (एक्ट-46, 2023) की धारा-14 के तहत बक्सर जिले का जिला दंडाधिकारी एवम जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। विद्यानंद सिंह को पूर्व में प्रोन्नति के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2013 बैच का कैडर प्राप्त हुआ था। उनकी कार्यशैली और अनुभव को देखते हुए बिहार सरकार ने उन्हें बक्सर जिले की कमान सौंपी है।