
कानून एवम स्वास्थ्य के मामले मे बिहार सरकार हो चुकी है लापरवाह— डाॅ मनोज पांडेय
मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन!
बीआरएन बक्सर । कांग्रेस के निलंबित जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडे की अध्यक्षता में रविवार को शहर के मेन रोड मे बिहार के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया गया। इस दौरान डॉ मनोज पांडे ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में नौ वर्षीय दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म कर गला रेत उसकी हत्या का प्रयास किया गया था। बच्ची के इलाज के लिए एसकेएमसीएच और पटना एम्स में विशेषज्ञ डॉ की अनुपलब्धता थी, जिसके बाद पीएमसीएच में भर्ती पांच घंटे विलंब से किया गया। सिस्टम का दुर्भाग्य रहा कि दलित बच्ची की इलाज के क्रम में रविवार की सुबह मृत्यु हो गई। यह बिहार की कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियां बताता है। डॉ पांडे ने बिहार के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा की पीड़ित परिवार के साथ न्याय किया जाए एवं पीड़ित परिवार के आश्रित को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रूपया दिया जाए। स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए । बक्सर की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू एवं साफ सुथरा ढंग से चलाने का फरमान जारी किया जाए । बक्सर की स्वास्थ्य व्यवस्था तार तार हो चुकी है । डॉ पांडे ने कहा कि बिहार में प्रतिदिन हत्या लूट रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा हो चुका है। पीएमसीएच जैसा अस्पताल में संदेह के घेरे मे हो चुका है, जो सरकार की लापरवाही का नतीजा है ।
प्रदेश प्रतिनिधि डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था अंग्रेजी शासन को भी पार कर चुका है। आने वाले दिन में जनता इस बिहार सरकार को सबक सिखाने का मन बना चुकी है । पुतला दहन कार्यक्रम में भोला ओझा, जयराम राम, महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती निर्मला देवी ,त्रिलोकी नाथ मिश्रा, संजय कुमार पांडे, संजय कुमार दुबे ,त्रियोगी नारायण मिश्रा, श्रीमती रूनी देवी, श्रीमती कुमकुम देवी, अजय यादव, बब्बन तुरहा ,अकबरी खातून, महेंद्र चौबे, सोनू ओझा आदि मुख्य थे।