
“नमस्ते बिहार” कार्यक्रम मे कड़ाके की ठण्ड के बावजूद आईपीएस विकास वैभव को सुनने पहुंचे सैकडों लोग !
सोच बड़ी होने से ही आदमी महान बनता है- विकास वैभव

बीआरएन बक्सर।
आरा स्थित महाराजा कॉलेज में आयोजित “नमस्ते बिहार” कार्यक्रम मे आईपीएस विकास वैभव “को सुनने सैकडों की तादाद मे लोग कड़ाके की ठंड के बावजूद पहुंचे । कार्यक्रम की शुरुआत आईपीएस विकास वैभव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इसके पश्चात सभी मंचासीन अतिथियों ने उन्हे बुके देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम मे अपने संबोधन के दरम्यान बिहार के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहा कि बिहार कि स्मिता को सभ्यता, संस्कृति के उच्च पायदान पर स्थापित करने के लिए प्रत्येक घर में आईएएस, आईपीएस, उच्च कोटि के उद्यमी, संगीतकार नाटककार, कलाकार, कृषक और उच्च कोटि के नागरिक बनाना होगा। सोच बड़ी होने से ही आदमी महान बनता है। बिहार में 30 वर्ष से कम के करीब नौ करोड़ युवा हैं। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बिहार को विकसित प्रदेश बनाना पडेगा। 2047 तक भी बिहार से बाहर रोजगार के लिए युवा जाते हैं तो क्या हम बिहार को विकसित मानेंगे? कुछ लोग हमेशा जाति के संघर्ष में उलझाने मे लगे है। हमें इस जातिगत दलदल से बाहर निकलना होगा। हमे समता के भाव से ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। उद्यमिता की भावना से ही बिहार में सबको रोजगार मिल सकता है । राजनीति में पढ़े लिखे व ईमानदार लोगों के आने से ही प्रदेश और देश का विकास होगा ।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्या कहा विकास वैभव ने ….
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विकास वैभव ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य संस्कृति आधारित ऐतिहासिक है , जिसका वर्षों से इंतजार था । इससे पूरे देश मे खुशी है ।

बक्सर से भी पहुंचे थे युवा …..
लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के मुख्य जिला समन्वयक अजय कुमार मिश्र और सह समन्वयक- उदय प्रताप के नेतृत्व मे करीब सौ की संख्या मे युवाओं ने आईपीएस विकास वैभव को सुनने रविवार को बक्सर से आरा पहुंचे ।

नमस्ते बिहार कार्यक्रम मे जिला मीडिया प्रभारी विनय कुमार मिश्र , गार्गी चैप्टर समन्वयक- अमृता मिश्रा सहित राजीव राय, दया शंकर मिश्र, डॉ. अरविंद तिवारी, अंशुमान मिश्र, राहुल शर्मा, दर्शन बाबू , दीपक कुमार , राजु जयसवाल, दिव्यम कुमार , अनिकेत कुमार , आदित्य कुमार मिश्र , सुमित सिन्हा, राज कुमार पंडित , सुमित कुमार मिश्र , रोहित राय, राज वर्मा, अतुल पाण्डेय , अभिषेक कुमार मिश्र, सूरज केशरी, मोहित पंडित, मुकेश जयशवाल , जितेश उपाध्याय, गोरख पाण्डेय, संजीत कुमार चौबे, मुन्ना श्रीवास्तव, खुशबू सिंह, ज्योति सिंह, समीक्षा श्रीवास्तव, दिव्या श्रीवास्तव, अमायरा कुमारी, नंदनी कुमारी , नीतू कुमारी, काजल कुमारी, विद्या कुमारी, तान्या तिवारी, निशा कुमारी , रितु कुमारी , जिया कुमारी , प्रीति कुमारी , रिया कुमारी , अर्चना कुमारी , अनीशा सिंह , आंचल कुमारी, गोविंद उपाध्याय , दुर्गेश कुमार , सोनू कुमार इत्यादि बक्सर से आरा पहुंचे थे ।









