
जिले में एनडीआरफ या एसडीआरएफ कैंप की स्थापना के लिए युवक ने जिला पदाधिकारी से लगाई गुहार
बीआरएन डुमरांव । बक्सर जिला गंगा नदी के तट पर बसा हुआ है। ऐसे मे दुर्घटना के समय गंगा नदी के समीप के लोगों को ससमय मदद न मिल पाने के कारण जानें चली जाती हैं। इसको लेकर नगर के युवा समाजसेवी अजय राय ने डीएम डॉ विद्यानंद से मिलकर बक्सर राहत कार्य के लिए जिले में एनडीआरफ या एसडीआरएफ कैंप की स्थापना की मांग की है। जिलाधिकारी को दिए पत्र मे उल्लेखित है की बक्सर जिला मे गंगा नदी का बहुत बड़ा प्रवाह क्षेत्र है , जिसमे सैकड़ो संवेदनशील पोखरा एवं तालाब भी है। जबकि उत्तर प्रदेश के बलिया जिला से लेकर सिमरी एवं चक्की प्रखंड के दर्जनों गाँव गंगा नदी के समीप बसे हुए हैं, जहाँ अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिले के अंदर एनडीआरफ या एसडीआरएफ की टीम रहती तो ऐसी दुर्घटनाओं में ससमय लोगों को मदद पहुंचाया जा सकता है। वर्तमान में बक्सर जिला मुखयालय से लगभग सौ किमी की दुरी पर बिहटा में एनडीआरफ या एसडीआरएफ का कैंप है जिससे जिले में कोई दुर्घटना होने पर टीम को आने में घंटो समय लग जाता है। जरूरतमंदो को ससमय मदद नहीं मिल पाने के कारण लोगों को की जानें चली जाती है। बक्सर जिला शाहाबाद प्रक्षेत्र के भोजपुर, रोहतास तथा कैमूर जिला की सीमा से जुड़ा हुआ है। यदि यहाँ पर एनडीआरफ या एसडीआरएफ कैंप की व्यवस्था रहती तो बक्सर जिले के साथ-साथ शाहाबाद के अन्य जिलों मे भी दुर्घटनाओं के समय मदद मिल पाती। इस पहल के लिए लोग अजय की जमकर सराहना रहे हैं।