
बक्सर में भाजपा की आक्रोश बैठक, राहुल गांधी-तेजस्वी पर निशाना

बीआरएन बक्सर। महागठबंधन कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने बक्सर विधानसभा स्थित भाजपा कार्यालय, अहिरौली में आक्रोश बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी अरुण कुशवाहा ने की और संचालन जिला महामंत्री लक्ष्मण शर्मा ने किया।बैठक का नेतृत्व विधानसभा संयोजक सतीष त्रिपाठी और विधानसभा प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने किया। इस दौरान पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दुबे, राणा प्रताप सिंह, अमरेन्द्र पांडेय, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट रानी चौबे, जिला मंत्री संध्या पांडेय, प्रिया राय, अनिता सिंह, तारामुनी देवी एवं रम्भा देवी सहित कई नेताओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त की।
वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की माता का अपमान करना देश की सभी माताओं का अपमान है और आने वाले चुनाव में मातृशक्ति इसका करारा जवाब देगी। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को चेतावनी दी कि बिहार की धरती पर मां का अनादर सहन नहीं किया जाएगा।कार्यक्रम में अनिल पांडेय, आशानंद सिंह, सुनील सिंह, सुशील राय, अमित कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष अजय भट्ट, उमाकांत पांडेय, सोनू राय, राहुल दुबे, अशोक पासवान, अरुण गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा उमाशंकर राय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन भाजयुमो जिला अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने किया।













