
रक्तदान है महादान – बक्सर एसपी


बीआरएन बक्सर। पुलिस सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को पुलिस केंद्र एवं डुमराँव अनुमंडलीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इटाढी रोड स्थित पुलिस केंद्र में उक्त रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसपी मनीष कुमार और रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण तिवारी के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया । इस मौके पर नगर कोतवाल संजय कुमार , इटाढ़ी थानाध्यक्ष सहित पुलिस अधीक्षक के अंगरक्षक एवं गाड़ी चालक तथा कई दरोगा सहित सिपाहियों ने रक्तदान किया । इस प्रकार 26 लोगों ने रक्तदान किया।

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक होने की बात कही गई । उन्होने बताया कि रक्तदान महादान है। यह दान सोसायटी के लिए बहुत जरूरी है। सड़क दुर्घटना में होने वाले दुर्घटनाओं में रक्त की जरूरत पड़ती है अतः इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए । वही डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी के द्वारा कहा गया कि बक्सर रेड क्रॉस सोसाइटी समय समय रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान हेतु लोगों को जागरूक करता रहता है। इस प्रकार के शिविर आगे भी आयोजित होता रहेगा। इस मौके पर पुलिस सार्जेन्ट मेजर भी उपलब्ध रहे।












