
मुख्य न्यायाधीश पर नहीं, संविधान पर हुआ हमला – डाॅ मनोज पांडेय
बीआरएन बक्सर । जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनोज पांडे ने एक अहम प्रेस वार्ता में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी. आर. गवई पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि भारत के संविधान, बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों, और सामाजिक न्याय की आत्मा पर सीधा प्रहार है।
डॉ. पांडे ने कहा कि “यह वही देश है जहाँ बाबा साहेब ने हर नागरिक को बराबरी का अधिकार दिया। जब एक दलित अपनी मेहनत और निष्ठा से सर्वोच्च न्यायिक पद पर पहुँचता है, तब एक विशेष विचारधारा को यह स्वीकार नहीं होता।” उन्होंने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में आरएसएस-भाजपा की सोच से प्रेरित लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ ज़हर फैलाया जा रहा था, और उसी मानसिकता का परिणाम यह शर्मनाक हमला है।
कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को लेकर स्पष्ट रुख अपनाया है। डॉ. पांडे ने कहा, “यह जूता भारत की संवैधानिक अस्मिता पर फेंका गया है, बाबा साहेब के आदर्शों पर मारा गया है, और देश के दलितों के आत्मसम्मान पर मारा गया है।” उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता श्री राहुल गांधी, और संगठन महासचिव श्री के. सी. वेणुगोपाल ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “मुख्य न्यायाधीश को पूरी निर्भीकता से संविधान की रक्षा करनी चाहिए — पूरा भारत उनके साथ खड़ा है।”
रायबरेली की घटना को बताया सोच का विस्तार
प्रेस वार्ता में डॉ. पांडे ने रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ़ एक युवक की हत्या नहीं, बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है। आज देश में दलित, आदिवासी, मुसलमान, पिछड़े और ग़रीबों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि देश में भीड़तंत्र, नफ़रत और हिंसा को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, और संविधान की जगह अब बुलडोज़र संस्कृति हावी होती जा रही है।
डॉ. पांडे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्पष्ट तौर पर मानती है कि संविधान पर हमले, दलितों पर अत्याचार और न्यायपालिका को डराने की घटनाएं — ये सब एक ही जहरीली विचारधारा के परिणाम हैं, जो भारत की आत्मा को कुचलना चाहती है। लेकिन देश की जनता, बाबा साहेब के संविधान और उनके सपनों की रक्षा के लिए एकजुट है।
इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस के अन्य कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे, जिनमें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव डॉ. प्रमोद ओझा, बक्सर जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय कुमार पांडे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती निर्मला देवी, भृगुनाथ तिवारी, संजय कुमार दुबे, ओमप्रकाश विद्यार्थी, और अजय यादव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।











