
कायस्थ परिवार बक्सर ने दी दो महान विभूतियों को श्रद्धांजलि..
साहित्य और समाज सेवा के स्तंभों को किया गया नमन
बीआरएन बक्सर । कायस्थ परिवार के जिला कार्यालय में बुधवार को दो महान विभूतियों लोकनायक जयप्रकाश नारायण और प्रसिद्ध उपन्यासकार-पत्रकार मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर का आयोजन कायस्थ परिवार के प्रदेश संयोजक अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया। पुण्यतिथि समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए संयोजक सुमन कुमार श्रीवास्तव एवं वैदेही श्रीवास्तव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण और मुंशी प्रेमचंद ने अपने-अपने क्षेत्र में अपार योगदान देकर समाज में अमिट छाप छोड़ी है। सुमन श्रीवास्तव ने आगे कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासन में हुए अन्याय और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनआंदोलनों का नेतृत्व किया। उनके विचार और आंदोलन आज भी जनमानस में जीवंत हैं, इसलिए उन्हें ‘लोकनायक’ की उपाधि मिली।वहीं, मुंशी प्रेमचंद को लेकर वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपनी लेखनी से समाज के यथार्थ को उजागर किया और आमजन की आवाज़ को साहित्य में स्थान दिया। उनके उपन्यास आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।इस श्रद्धांजलि सभा में कायस्थ समाज के अनेक सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने दोनों विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।












