
भाजपा ने चुनावी रण में उतारा ‘असम के सिंघम’ को —
बक्सर सदर से एनडीए ने पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को बनाया प्रत्याशी
बीआरएन बक्सर । एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और ‘असम के सिंघम’ के नाम से लोकप्रिय पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को काफी विचार मंथन के उपरांत आखिरकार बुधवार को एनडीए गठबंधन ने बक्सर सदर विधानसभा सीट से अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इस फैसले के साथ ही बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है, जहां एक पूर्व तेजतर्रार पुलिस अधिकारी अब सीधे जनता के दरबार में पहुंचेगा।श्री मिश्रा ने हाल ही में जनसुराज छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली थी और पार्टी को मजबूत करने की शपथ ली थी। प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया। मैं इस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। अब सेवा का दायरा बढ़ा है — पहले वर्दी में जनता की रक्षा करता था, अब जनता के बीच जाकर उनकी आवाज़ बनूंगा।
बक्सर सदर सीट पर मिश्रा की उम्मीदवारी से मुकाबला रोचक हो गया है। एनडीए को उम्मीद है कि मिश्रा की प्रशासनिक साख, बेदाग छवि और जनता से सीधे जुड़ाव की क्षमता उन्हें मजबूत उम्मीदवार बनाएगी।स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में इस फैसले को लेकर काफी उत्साह है। उनका मानना है कि मिश्रा के आने से पार्टी को नया जोश मिला है और बक्सर में जीत की संभावना कहीं ज्यादा प्रबल हो गई है।












