
भाजपा प्रत्याशी आनन्द मिश्रा ने संगठन के साथ की रणनीतिक बैठक
बीआरएन बक्सर ।बक्सर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी आनन्द मिश्रा को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर चुनावी मैदान में उतार दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को भाजपा कार्यालय, अहिरौली में श्री मिश्रा ने पार्टी पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, विधानसभा संयोजकों व प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के ज़िला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री लक्ष्मण शर्मा द्वारा किया गया। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष ने माला और अंगवस्त्र से श्री मिश्रा का जोरदार स्वागत किया।
बैठक में प्रमुख रूप से सांसद सतीश गौतम (अलीगढ़), पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, सतीश त्रिपाठी, मीना कुशवाहा, शिला त्रिवेदी, राजीव रंजन सिंह, और धनंजय त्रिगुण सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी आनन्द मिश्रा ने कहा कि बक्सर की धरती पौराणिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अत्यंत समृद्ध है। मेरा संकल्प है कि इस गौरव की पुनर्स्थापना के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। साथ ही किसानों, व्यापारियों और श्रमिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आर्थिक विकास के रास्ते खोलना मेरी प्राथमिकता होगी।उन्होंने यह भी कहा कि बक्सर को एक शिक्षित बक्सर बनाना उनकी प्रमुख सोच का हिस्सा है, जिससे यहां के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।श्री मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के विजन को बक्सर में उतारते हुए वे इसे बिहार के मानचित्र पर एक विकसित विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।अपने संबोधन के अंत में उन्होंने घोषणा की कि वे 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे और बक्सरवासियों से अपील की कि वे उन्हें एक बेटा, भाई और रखवाला मानकर आशीर्वाद देने अवश्य पहुंचे।बैठक में बक्सर जिला इकाई के सभी प्रमुख पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता, विधानसभा संयोजक, प्रभारी और जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय उपस्थित रहे।














