
राजपुर विधानसभा के इटाढी में एनडीए ने की रणनीतिक बैठक
बीआरएन बक्सर । राजपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को इटाढी में सम्पन्न हुई। इस बैठक में गठबंधन के सभी प्रमुख घटक दलों के नेता शामिल हुए और चुनावी रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने की। इसमें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, तथा राजपुर विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी संतोष निराला विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक में शामिल नेताओं ने एक स्वर में आगामी चुनाव में एनडीए प्रत्याशी संतोष निराला की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि राजपुर की जनता एनडीए की जनकल्याणकारी नीतियों और विकास कार्यों पर भरोसा करती है, और यह विश्वास इस बार भी एनडीए को जीत दिलाएगा। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करने और केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने माहौल को जोश और उत्साह से भर दिया। एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में ज़ोरदार नारे लगाए गए और पूरे कार्यक्रम में उत्सव जैसा वातावरण रहा। बैठक के पश्चात संतोष निराला ने इटाढी सहित आसपास के गांवों का दौरा किया और देर रात तक घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने मतदाताओं से आशीर्वाद मांगते हुए राजपुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास का संकल्प दोहराया।













