
दस दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का हुआ समापन
आईपीएस आनंद मिश्र समाज मे जागरूकता लाने का कर रहे है प्रयास

बीआरएन बक्सर।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जो परम फाउंडेशन के तत्वाधान में एवं आईपीएस आनन्द मिश्र के निर्देशन में 15 दिसंबर से शुरू हुआ था उसका समापन समारोह स्थानीय रामलीला मंच पर किया गया, जिसकी अध्यक्षता मां मुंडेश्वरी हॉस्पिटल के डायरेक्टर मेजर डॉक्टर पी. के. पांडेय के द्वारा किया गया, एवं संचालन नवीन राय (शिक्षक) जी के द्वारा किया गया।यह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान असम कैडर के आईपीएस श्री आनन्द मिश्र जी के निर्देशन में संपन्न किया गया। यह रथ बक्सर लोक सभा के सभी प्रखंडों को संपर्क करते हुए लगभग सौ पंचायतों में भ्रमण कर युवाओं को हेलमेट पहनने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया।इस अभियान में रथ के साथ देश का राष्ट्रीय ध्वज लेकर राइडर के रूप में चलने वाले सूरज कुमार, अभिषेक सिंह, गोविंद उपाध्याय, प्रकाश यादव, युवराज सिंह, उत्सव कुमार को मुख्य अतिथि पटना के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर शशि प्रकाश तिवारी द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।डॉक्टर शशि प्रकाश जी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा किया कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है।आईपीएस आनंद मिश्र जैसे लोग इस तरह का पहल कर समाज को जागरूक कर रहे है, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।

इस कार्यक्रम में NCC के वरिष्ठ अधिकारी और NCC के कैडेट के बीच पर्यावरण जागरूकता के लिए अतिथियों के द्वारा वृक्ष वितरण किया गया।जिसका दान – भूतपूर्व सैनिक जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया था।

कार्यक्रम को पूर्व सैनिक संघ के उपाध्यक्ष विद्यासागर चौबे, भाजपा नेता पुनीत सिंह, लक्ष्मण शर्मा, शंभू चंद्रवंशी, गोविंद मिश्रा, साहित्यकार-भोजपुरी रामायण के रचयिता बद्री नारायण बक्सरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशील उपाध्याय, अंकित तिवारी, रेहान जी, अनीश सिंह, सौरभ मिश्रा आदि शामिल रहें।










