
“संतोष निराला की जीत से ही हम रहेंगे मजबूत, इस बार भी नीतीश कुमार ही रहेंगे मुख्यमंत्री” उपेंद्र कुशवाहा
बीआरएन न्यूज़, धनसोई (बक्सर): । एनडीए समर्थित जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार संतोष कुमार निराला के समर्थन में मंगलवार की देर दोपहर धनसोई स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में जन सैलाब उमड़ा।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि संतोष कुमार निराला के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आए हैं इन्हें विजय बनाइए। जितना अधिक मतों से जीत होगी उतना ही सरकार में हमारी ताकत बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में कुछ साथी नाराज थे, लेकिन अब सबको एकजुट होकर एनडीए उम्मीदवार को जिताना है। आप कोई भ्रम नहीं है इस बार बिहार में फिर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है महिलाओं को शौचालय जीविका डॉन को आर्थिक मजबूती मुफ्त अनाज और मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाओं से राज्य का विकास हुआ है।
इस मौके पर जदयू उम्मीदवार सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का सर्वांगीण विकास हुआ है मैंने मंत्री रहते राजपुर क्षेत्र में आठ फूलों का निर्माण कराया और जनता की आवाज को सदन तक पहुंचा मेरा जीवन राजपूत की सेवा में समर्पित है आप सभी का आशीर्वाद ही मेरी ताकत है।सभा की अध्यक्षता आरएलएम जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा ने की तथा संचालन हम पार्टी के बलीराम कुशवाहा ने किया।
कार्यक्रम में धनंजय त्रिगुण, धनंजय राय, राजवंश सिंह, फुटूचंद कुशवाहा, जयप्रकाश पटेल, श्रीभगवान कुशवाहा, काशी सिंह कुशवाहा, कामेश्वर चौबे, जयप्रकाश राय, दयाशंकर सिंह कुशवाहा, लखन मल्होत्रा, सत्येंद्र कुशवाहा, मनोज सिंह कुशवाहा, अरबिंद सिंह कुशवाहा, बबलू ओझा, ध्रुव पासवान, रजनीकांत गुप्ता, विजय कुशवाहा, सीताराम सिंह कुशवाहा, इंदु देवी, सुधा देवी, अरुण कुशवाहा, बबन कुशवाहा, बिहारी पासवान, विधानसभा प्रभारी संजय पटेल समेत एनडीए के मंडल और प्रखंड अध्यक्ष मौजूद रहे।












