
जनता के बीच, जनता के लिए किसान समाज पार्टी (एस.) का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज़ !
बीआरएन बक्सर ।
किसान समाज पार्टी (एस.) के प्रत्याशी पंकज कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को अपने क्षेत्र के विभिन्न गाँवों चुनी, पवनी, कमरपुर, सोन्हिला डेरा, ठोरा तथा मिल्की का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान श्री पाण्डेय ने रिक्शा यात्रा के माध्यम से बक्सर के शहरी इलाकों का परिभ्रमण किया और आम जनता से संवाद स्थापित किया। उन्होंने लोगों की समस्याएँ सुनीं और किसान समाज पार्टी की नीतियों एवं विकास योजनाओं की जानकारी दी। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय ग्रामीणों व नागरिकों ने श्री पाण्डेय का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें अपना समर्थन देने का भरोसा दिलाया। श्री पाण्डेय ने कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे तथा बक्सर को विकास की नई दिशा देंगे।












