बक्सर विधानसभा में चुनावी सरगर्मी तेज, आरोप-प्रत्यारोप और वायरल वीडियोज़ ने बढ़ाई गर्मी
बीआरएन बक्सर। बक्सर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक माहौल और भी गरमाता जा रहा है। विभिन्न राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। प्रचार-प्रसार के इस दौर में अब सोशल मीडिया सबसे बड़ा हथियार बन गया है।
कांग्रेस उम्मीदवार मुन्ना तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें ग्रामीणों द्वारा खदेड़ने का दावा किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार आनंद मिश्रा के भी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ वीडियो उनके समर्थकों द्वारा एआई (Artificial Intelligence) तकनीक से एडिट किए गए हैं, जिससे प्रचार-प्रसार को नया रूप दिया जा रहा है। इन वायरल वीडियोज़ ने जहां मतदाताओं में उत्सुकता बढ़ा दी है, वहीं इनकी सच्चाई को लेकर संदेह भी बढ़ रहा है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सोशल मीडिया के इस दौर में फेक न्यूज़ और एडिटेड वीडियो चुनावी माहौल को प्रभावित करने का बड़ा जरिया बन गए हैं।
सड़क, बिजली, रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दे चर्चा से है गायब
इधर, जनता का कहना है कि नेताओं की छींटाकशी और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के बीच विकास के मुद्दे एक बार फिर पीछे छूट गए हैं। सड़कों, बिजली, रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दे चर्चा से गायब हैं। हर पार्टी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।चुनावी बयार अब पूरे जोश पर है और जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आएगी, यह जंग और तेज होती दिख रही है। बक्सर की जनता अब इस बात का इंतजार कर रही है कि चुनावी वादों और वायरल वीडियोज़ के बीच आखिर किस पर उसे भरोसा करना चाहिए।












