
बक्सर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले – कांग्रेस श्रीराम के खिलाफ, बिहार विकास की राह पर अग्रसर
योगी आदित्यनाथ बोले – आनंद मिश्र जैसे युवाओं से बक्सर का भविष्य सुरक्षित
बीआरएन बक्सर । बिहार के बक्सर में बुधवार को आयोजित विशाल जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से एकजुट होने की अपील की। बारिश के बावजूद मैदान में उमड़ी भीड़ के जोश से पूरा इलाका “जय श्रीराम” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बक्सर की यह पावन भूमि भारत की आध्यात्मिक और ऐतिहासिक पहचान का प्रतीक है। यही वह धरती है जहां महर्षि विश्वामित्र ने अधर्म के विरुद्ध संकल्प लिया और भगवान श्रीराम ने धर्म की स्थापना की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बक्सर के एनडीए प्रत्याशी आनंद मिश्र, 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिनकी छवि ईमानदार, कर्मठ और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने वाले युवा नेता के रूप में जानी जाती है। उन्होंने कहा कि आनंद मिश्र जैसे समर्पित नेतृत्व से बक्सर का भविष्य सुरक्षित है।
योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद की सरकारों ने बिहार को अपराध, भ्रष्टाचार और कुशासन के अंधकार में धकेला था। एनडीए की डबल इंजन सरकार ने बिहार को विकास, सुशासन और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि राज्य में मेडिकल कॉलेज, पावर प्लांट, सड़क परियोजनाएँ और औद्योगिक निवेश तेजी से बढ़ रहे हैं।योगी ने कहा कि लखनऊ से अयोध्या को जोड़ने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अब बक्सर से होकर गुजरेगा, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और व्यापारिक संभावनाएँ बढ़ेंगी। उन्होंने इसे बक्सर के लिए धार्मिक और आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग बताया।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाती रही, जबकि राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने कराया।सभा के अंत में योगी ने कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य बिहार को विकास, सुरक्षा और सम्मान के साथ आत्मनिर्भर बनाना है और इसके लिए जनता का आशीर्वाद सबसे आवश्यक है।
















