
चौसा पावर प्लांट का सदर विधायक आनंद मिश्र ने किया निरीक्षण, दो वर्षों में परियोजना पूर्ण होने का आश्वासन
बीआरएन बक्सर। सदर विधायक आनंद मिश्र ने बुधवार को चौसा स्थित पावर प्लांट में चल रहे विभिन्न विकासात्मक एवं निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों से कार्य की वर्तमान स्थिति, आ रही चुनौतियों तथा भावी योजनाओं को लेकर गहन चर्चा की। निरीक्षण के क्रम में एसजेवीएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने विधायक को अवगत कराया कि चौसा पावर प्लांट को आगामी दो वर्षों के भीतर पूर्ण रूप से चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि परियोजना को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं तथा कार्य में तेजी लाई गई है। इस अवसर पर सदर विधायक आनंद मिश्र ने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चौसा पावर प्लांट परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास, बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे इस परियोजना से जुड़े श्रमिकों, कर्मचारियों और क्षेत्रवासियों के हितों की रक्षा के लिए हर परिस्थिति में उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।
विधायक ने यह भी कहा कि परियोजना से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट, कंपनी के मानव संसाधन (एच आर ) विभाग के अधिकारी सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

















