
माँ सरस्वती की आराधना पर 33वीं वर्ष परंपरा: पंचमुखी महावीर मंदिर परिसर में अखण्ड हरिनाम संकीर्तन व वसंतोत्सव-होली मिलन समारोह
बीआरएन बक्सर। विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना के पावन अवसर पर विगत 33 वर्षों की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी पंचमुखी महावीर मंदिर, मेन रोड स्थित आदर्श बाल विद्यालय के तत्वावधान में अखण्ड हरिनाम संकीर्तन एवं वसंतोत्सव-होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन 01 फरवरी (रविवार) को सम्पन्न होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 31 जनवरी (शनिवार) को प्रातः 8 बजे अखण्ड हरिनाम संकीर्तन से होगी, जिसकी पूर्णाहुति 01 फरवरी (रविवार) को प्रातः 9 बजे की जाएगी। इसके उपरांत प्रातः 10.30 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं मुख्य कार्यक्रम भी 01 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से आरंभ होगा।यह आयोजन पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर स्थित आदर्श बाल विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से धार्मिक श्रद्धा के साथ-साथ वसंतोत्सव एवं होली मिलन की सांस्कृतिक परंपरा को भी जीवंत किया
बच्चों मे संस्कार, संस्कृति एवं आध्यात्मिक चेतना के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका— नागेन्द्र मिश्र
विद्यालय के निदेशक नागेन्द्र मिश्र ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में संस्कार, संस्कृति एवं आध्यात्मिक चेतना के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। माँ सरस्वती की कृपा से यह कार्यक्रम आपसी भाईचारे, प्रेम एवं सामाजिक समरसता को और अधिक सुदृढ़ करेगा। वहीं इस आयोजन के स्वागताकांक्षी प्रधानाध्यापक रोहित मिश्र ने क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, अभिभावकों एवं श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बच्चों को स्नेह प्रदान करें तथा इस पारंपरिक आयोजन को सफल बनाएं।















