
श्रीमद भागवत कथा पुरुषार्थ चतुष्टय की सिद्धि प्रदान करने वाली है – जगतगुरु श्री रामचंद्राचार्य
चरित्रवन स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर मे गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हुई। कथा के पहले दिन माहात्म्य की कथा श्री पुष्कर पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामचंद्राचार्य के मुखारविंद से बड़े ही सहज भाव में सुनाई गई । स्वामी जी ने कथा के दौरान बक्सर के महात्म्य के साथ साथ श्री त्रिदंडी स्वामी के बिषय मे चर्चा की । उन्होनें गोकर्ण और धुंधकारी की कथा के माध्यम से कहा कि श्रीमद भागवत कथा पुरुषार्थ चतुष्टय की सिद्धि प्रदान करने वाली है ।
कथा प्रारंभ होने से पहले भव्य जलयात्रा जगतगुरु श्रीश्री 1008 स्वामी राजगोपालाचार्य जी महाराज के के सानिध्य में सुचारु रूप से संपन्न हुआ। जलयात्रा गुरुपरंपरा के तहत भक्तों की काफी भीड रही । श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस भक्तों ने शांत भाव से अमृत वाणी का रसास्वादन किया ।