आदित्य चौधरी और हरिशंकर गुप्ता ने तीन राज्यों मे बीजेपी की भारी जीत पर दी बधाईयां

बी आर एन
बक्सर।
भाजपा की तीन राज्यों में हुई भारी जीत पर भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी आदित्य चौधरी व प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरिशंकर गुप्ता ने भी संयुक्त रुप से एक प्रेस वक्तव्य जारी कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सभी कार्यकर्ताओं को बधाईयाँ दी है। केन्द्र में भाजपा की सरकार राष्ट्र निर्माण में काम कर रही हैं । वही कांग्रेस के नेता पनौती की बात कह कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपमानित करने में लगे थे, जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है । काँग्रेस व इंडिया गठबंधन के लोग में चार राज्यों मे हुए विधानसभा चुनाव को सेमी फाइनल मैच की तरह मुकाबला कर रहे थे,अब 2024 लोकसभा चुनाव में उनकी हार सुनिश्चित हैं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पनौती वाले बयान पर माफी मांग लेनी चाहिए।इस मौके पर बीजेपी के जिला कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।











