
तीन राज्यों के नतीजों से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा बजाकर निकाला विजय जुलूस
विजय प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने पटाखा बजाकर और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर किया खुशी का इजहार
बी आर एन व्यूरो
बक्सर।
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं के द्वारा वीर कुंवर सिंह चौक पर चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा के अभूतपूर्व सफलता,जिसमें मध्य प्रदेश राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत भाजपा को मिलने और तेलंगाना में पिछले विधानसभा में मात्र एक विधायक से बढ़कर संख्या नौ हो जाने तथा भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़कर 25% हो जाने के चलते जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह की अध्यक्षता में विजय प्रदर्शन किया गया। इस विजय जुलूस में ढोल नगाड़े के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा,अमित शाह, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए पार्टी के सभी राष्ट्रीय नेताओं के नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। विजय प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने पटाखा बजाकर और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। मीडिया को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए एवं तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनने पर राष्ट्रीय नेतृत्व कर्ता नरेंद्र मोदी , अमित शाह एवं जे.पी.नड्डा को हार्दिक शुभकामना एवं बधाईयां दी । बक्सर लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह ने अपने संबोधन में इस ऐतिहासिक जीत को मोदी मैजिक बताया । सर्व समाज के द्वारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार किया गया है । मोदी जी की “गारंटी की गाड़ी” जो चार जातियों किसान, महिला, नौजवान एवं गरीब, जिनके जीवन दशा सुधारने का वादा मोदी जी ने किया है ,जनता ने उसपर अपना मोहर लगा दिया है।
भाजपा नेत्री मीना सिंह कुशवाहा और पूनम रविदास ने भी अपने संबोधन में इस जीत के लिए नरेन्द्र मोदी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी।महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संध्या पांडेय ने कहा कि 23 की विजय 24 के लिए संदेश है।इस विजय जुलूस में निर्भर राय,इंद्रेलेश पाठक, मनोज पांडेय, इंदु देवी, श्रीमन तिवारी, नवीन राय,प्रदीप दुबे,हिमांशु चतुर्वेदी, राजेश सिंहा, सुनील सिंह, सतीश दुबे, धनंजय राय,सौरभ तिवारी, दीपक पांडेय, राजीव कुमार सिंह, अंशु पांडेय, राहुल दुबे, रोहित मिश्रा, विकास राय,निक्कू ओझा,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।