
हरियाणा से सिलीगुड़ी ले जाई जा रही शराब जब्त
गंगा पुल स्थित चेक पोस्ट पर जांच में कंटेनर से 421 कॉर्टन बरामद
बी आर एन ,बक्सर.
गंगा पुल स्थित वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट से बुधवार की शाम एक कंटेनर जब्त किया गया. जिसमें भारी मात्रा में शराब लदी थी. जिसे हरियाणा से सिलिगुड़ी ले जाया जा रहा था. पुलिस ने शराब लोडेड कंटेनर के साथ ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार की है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार ड्राइवर उतर प्रदेश के कन्नौज जिला के मड़ाहरपुर निवासी शफीक खां का पुत्र सदाकत खां एवं उसका सहयोगी नासिर खां उक्त जिला के निकवां थाना के तालीग्राम निवासी वाजिद खां का पुत्र है. एलटीएफी की टीम को एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है.
वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच एक कंटेनर उत्तरप्रदेश के भरौली से बक्सर की सीमा में प्रवेश किया. जिसे रोककर पुलिस ने तलाशी ली. जिसमें मैक डावेल्स नम्बर वन ब्रांड के 421 कॉर्टन में 3732.12 लीटर शराब पाई गई.