
दहेज मे दस लाख नही देने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से किया बेदखल
–पीड़िता के बयान पर महिला थाना में हुई प्राथमिकी
बीआरएन व्यूरो, बक्सर.
दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को दस लाख रुपये नगद न देने के कारण मारपीटकर उसे घर से भगा दिया है. विवाहिता किसी तरह मायके पहुंची और ससुराल वालों की रवैया में बदलाव नहीं होने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. मामला डुमरांव निवासी नारायण राय की 22 वर्षीय पुत्री स्नेहा का है. जिसको लेकर पीड़िता द्वारा पति समेत अन्य लोगों के खिलाफ महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि 09 फरवरी 022 को स्नेहा का विवाह रोहतास जिला के दरियांव थाना अंतर्गत शिवपुर सिकरिया निवासी मोनू कुमार से हुआ था. मोनू रेलवे में नौकरी करता है, सो विवाह के एवज में ससुराल की ओर से दहेज में कोई कसर नहीं छोड़ा गया था. लेकिन उनकी लालच कम नहीं हुई और स्नेहा के ससुराल जाने के बाद मायके से दस लाख नगद की मांग की जाने लगी. जिसे मायके वालों ने पूरा करने से इंकार कर दिया तो स्नेहा को बात बेबात प्रताड़ित किया जाने लगा और आखिर में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. एफआईआर के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.










