
बिना नक्शा पास कराये घर बनाने वाले हो जाय सावधान!
नगरपरिषद नोटिस भेजने की कर रहा है तैयारी
बक्सर।
नगर परिषद वैसे घरों का सर्वेक्षण करने जा रहा है जो नक्शा पास कराये बिना निर्मित या निर्माणाधीन हैं। जो लोग अपने घरों का अबतक नक्शा नही पास कराये है , उनपर नगरपरिषद सख्त होने जा रहा है ।बिना नक्शा पास के घरों के मालिकों को नगरपरिषद नोटिस देने की तैयारी कर रहा है । इस संबंध मे बुधवार को नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने एक बैठक बुलाई थी। बक्सर में स्पैरो नामक संस्था होल्डिंग टैक्स वसूली का काम देख रही है। इसी संस्था को सर्वेक्षण करने की जिम्मेवारी दी गयी है। उक्त बैठक मे होल्डिंग टैक्स वसूली पर भी चर्चा की गई। नगर परिषद के अंतर्गत जिन नये इलाकों को शामिल किया गया हैं, वहां के भी घरों का अब सर्वे होने वाला हैं । समस्त नगरपरिषद के क्षेत्रों के घर टैक्स के दायरे में रहेंगे ।












