
आईपीएस आनंद मिश्र के नेतृत्व में दस दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलायेगा परम फाउंडेशन
अभियान का रूट जारी करते हुए जिलेवासियों को उपस्थित रहने के लिए परम फाउंडशन ने किया है अपील
बीआरएन व्यूरो , बक्सर।
परम फाउंडेशन के तत्वाधान मे सड़क सुरक्षा के प्रत्ति जन चेतना जागरण हेतु आईपीएस आनंद मिश्र के नेतृत्व में 15 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक दस दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजन किया जा रहा है, जिसका रूट चार्ट जारी किया गया है । इस अभियान मे आईपीएस आनंद मिश्र स्वयं बाईक राइडिंग करते हुए उपस्थित रहेंगे ।

यह कार्यक्रम पहले दिन किला मैदान से शुरू होकर पीपी रोड ,ठठेरी बाजार, मुनीम चौक , सिंडीकेट, गोलंबर, पडरी मोड ,दुधारचक, बड़कागांव , केशवपुर, मानिकपुर, राजपुर और सेमरी बाजार तक रहेगा । दूसरे दिन सेमरी से शुरु होकर निमेज तक , तीसरे दिन निमेज से शुरु होकर डुमरांव तक चौथे दिन बढारी कला तक , पांचवे दिन कौआखोच, रसेन होते हुए,तियरा राजपुर तक , छठे दिन चौसा , बनारपुर होते हुए रामपुर तक , सातवें दिन रामगढ के रास्ते दुर्गावती तक , आठवें दिन पुनः चौसा गोला , नवें दिन इटाढी क्षेत्र मे और अंतिम व दसवें दिन इटाढी क्षेत्र के स्थलों से होते हुए बक्सर प्रखंड के कुछ जगहों से होते हुए पुनः किला मैदान मे आकर समाप्त हो जायेगा ।












