
सरकार की गारंटी, प्रचार वैन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया
बीआरएन न्यूज, धनसोई
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रविवार को स्थानीय बाजार के थाना मोड़ के समीप, खरहना एवं बन्नी पंचायत में मोदी सरकार की गारंटी प्रचार वैन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहित योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। तपश्चात ड्रोन के माध्यम से खेतों में खाद बीज का छिड़काव के बारे में लोगो को बताया गया, किसान जिला कृषि कार्यालय से संपर्क कर ड्रोन सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी के रुप में मीना सिंह कुशवाहा, पुनम रविदास, लखन मल्होत्रा, नवीन राय, अरविन्द पासवान, समहुता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फैज अली उर्फ राहुल मौजूद रहे, वही श्रीमती रविदास ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी की गारंटी योजना के तहत लोगों को प्रभाव से तत्काल लाभ मिल रहा हैं। वही इस मौके पर निर्भय राय इन्द्रलेश पाठक, इंदु देवी, लखन मल्होत्रा, अरविन्द पासवान, नवीन राय, धनंजय मिश्रा, मंटू राय, धर्मेंद्र मिश्रा, सहित दर्जनों पार्टी पदाधिकारी ने भाग लिया, चारों पंचायतो के कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सह लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह एवं सुनील कुमार , कन्हैया जायसवाल, पूर्व मुखिया मनोज साह उपस्थित रहे।