
विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन………
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर “मानवाधिकार सहायता संघ” बक्सर जिला ईकाई के द्वारा (मानव एवं आम आदमी का अधिकार) विषय पर संगोष्ठी का आयोजन खरहाटांड ग्राम पंचायत में किया गया। इस संगोष्ठी मे वक्ताओं ने मानव के अधिकार एवं हनन के बिषय पर प्रकाश डाला। वहीं मानवाधिकार सहायता संघ के जिला प्रभारी सतीश श्रीवास्तव मनमीत ने बताया की “मानवाधिकार सहायता संघ अंतराष्ट्रीय” पूरे विश्व में मानव हित के लिए आम लोगों को कानूनी जानकारी एवं उसका अधिकार क्या है, गरीबों को निशुल्क: कानूनी सहायता एवं मदद, समाज में फैले भ्रस्टाचार और अन्य कई सामाजिक एवं ज्वलंत मुद्दों पर अभियान चलाया जा रहा है और उसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकी आम आदमी अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ सकें। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश श्रीवास्तव मनमीत के अतिरिक्त मा.स.स. के जिला अध्यक्ष डॉ0 पंकज कुमार पटेल ,मीडिया प्रभारी नन्दलाल राज , भारती भरद्वाज, राहुल केशरी, मनोहर पंडित, सुमन श्रीवास्तव, मो0 सैराज, सुचित्रा कुमारी, संध्या जी, प्रेमलता कुमारी एवं अन्य सभी पदाधिकारी और सदस्यों की सहरानीय भूमिका रहीं।