♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पर्दे वाले चश्मे से विकास नही दिखाई देता है- नवीन राय

अनिल कुमार मेढक की तरह कर रहे हैं टर्र -टर्र !
बीआरएन बक्सर।


बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार द्वारा भाजपा सांसद अश्वनी चौबे के विरुद्ध दिये गये बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नवीन राय ने कहा कि जब जब चुनाव नजदीक आते है तो जैसे बरसात में मेढ़क टर् टर् करने लगते हैं , उसी प्रकार बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार भी टर टर कर रहे हैं। क्या इनको 10 वर्षों में दलित, शोषित, वंचित भाई बहन नजर नहीं आए। आज जब चुनाव नजदीक है तो माता बहन याद आ रही है। अनिल जी से मै पूछना चाहता हूं कि मैं लिस्ट दूं उन गरीब, वंचित, शोषित भाई बहनों का । क्या आप मदद करेंगे। और रहीं बात श्री अश्विनी कुमार चौबे का तो खुली नजरों से विकास तक पहुंचने और पहचानने का काम करें। पर्दे वाले चश्मे से विकास नही दिखाई देता है।चौबे जी ने बक्सर के लिए अनगिनत कार्यों का किया है। बक्सर के सदर अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जाकर देख सकते हैं। वहीं गरीब परिवार के बच्चों के लिए उन्होंने 2014 से 2019 के कार्य काल में बक्सर के डुमरांव में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दिलाई और आज बन रहा है,जा कर देख सकतें हैं।बक्सर पटना फ़ोर लेन पर सफर कर देख सकते हैं।डुमरांव से सोनवर्षा दो लेन का कार्य प्रारंभ है,जा कर देख सकते हैं।वहीं चौसा से मोहनिया दो लेन, बक्सर से धनसोई दिनारा फ़ोर लेन काम शुरू होने वाला है,पता कर सकते हैं।ब्रह्मपुर से मठिला,नारायणपुर, पकड़ी मोड़,सरेंजा,चौसा रामगढ़ पथ तक दो लेन कार्य प्रारंभ होने वाला है,पता कर सकते हैं।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बक्सर भरौली तक जोड़ने का कार्य प्रारंभ हो गया है,पता कर सकते हैं।साइलो गोदाम का निर्माण बक्सर एवं कैमूर में हो रहा है,जा कर देख सकते हैं।गंगा नदी में बक्सर से भरौली पुल बनकर आवागमन चालू है, उक्त पुल से भरौली जा कर देखा जा सकता है।2014 से 2023 तक आप कहां थे।मेरा मानना है कि आप जैसे नेता हमारे बक्सर के महादलित, गरीब तथा वंचित लोगों का बीएसपी के नेता बहन कुमारी मायावती जी के नाम पर शोषण का कार्य कर रहे हैं। जब जब चुनाव नजदीक आते है तो आप लोग पार्टी पउवा के नाम पर लोगों को बरगलाने का आप की नियती बन गई है। इसलिए अनिल जी, लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के “सबका साथ,सबका विश्वास सबका विकास और सबका प्रयास” पर अमल करने का प्रयास करें। लोगों के साथ साथ आपका भी बिकास हो सकता है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000