
“ठंड से कोई डरे नहीं, ठंड से कोई मरे नहीं” महाअभियान की शुरुआत 16 दिसंबर से…….
बीआरएन व्यूरो , बक्सर।
स्थानीय गोला घाट के एक निजी भवन में “मानवाधिकार सहायता संघ” जिला इकाई की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष वैद्य एस0 के0 पाण्डेय एवं जिला प्रभारी सतीश श्रीवास्तव मनमीत के नेतृत्व में की गयी। सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि मानवाधिकार सहायता संघ द्वारा चलाया जा रहा महाअभियान “ठंड से कोई डरे नहीं, ठंड से कोई मरे नहीं” की शुरुआत 16 दिसंबर को दोपहर 02 बजे से श्री रामरेखा घाट (श्री रामेश्वर मंदिर के पास) से शुरु होगा । जिसमें गरीबों व असहायों व लाचार लोगों के बीच पुराने गर्म कपड़े एवं कम्बल का वितरण किया जाएगा । यह अभियान पूरे एक महीने तक चलेगा । इस अभियान का समापन 15 जनवरी 2024 तक किया जायेगा और नगर के स्लम बस्ती में भी घूम – घूम कर यह आयोजन निरंतर जारी रहेगा। इस तरह का कार्य मानवाधिकार पूरे भारत वर्ष में एक साथ कर रहा है, जिससे की जरूरतमंदों को ठंड से बचाव मिल सकें।

उक्त बैठक में वैध एस0 के0 पाण्डेय, सतीश श्रीवास्तव मनमीत जी, डॉ0 पी0 के0 पटेल, धर्मेंद्र भूषण, नन्दलाल राज, राहुल केशरी, मो0 सैराज, संध्या भारत, प्रेमलता कुमारी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।











