
हेरिटेज स्कूल के संस्थापक की 53वीं जयंती पर दिलीप पाठक मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट प्रतिस्पर्धा -2023 आयोजित
प्रतियोगिताएं जैसे वॉलीबॉल बैडमिंटन, क्रिकेट, वुसु ,रस्साकस्सी ,फुटबॉल ,लंबी कूद व ऊंची कूद डिस्कस थ्रो का होगा आज आयोजन!
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।

हेरिटेज स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय दिलीप पाठक की 53वीं जयंती के अवसर पर उनके स्मृति में दिलीप पाठक मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट प्रतिस्पर्धा -2023 का प्रारंभ विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक,निदेशक डॉ प्रदीप कुमार पाठक , प्राचार्य डॉक्टर सुषमा कुमारी, डॉक्टर जयप्रकाश मिश्रा समाजसेवी हमीद राजा खान कात्यायन चंदन चौबे आशुतोष दुबे ,अभिभावकों एवम बच्चों आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। यह खेलमहोत्सव स्व. दिलीप पाठक की स्मृति में 16 और 17 दिसंबर को संपन्न हुआ है ।
खेल महोत्सव के पहले दिन दक्ष खेल निरीक्षकों एवं राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों की उपस्थिति में खेल का प्रारंभ किया गया। पहले दिन भिन्नात्मक प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं जैसे 100 मी 200 मी 400 मी 800 मी के दौड़, सूई धागा दौड़ ,बिस्किट दौड़ ,गणित दौड़, बॉयज एंड गर्ल्स कबड्डी इत्यादि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इन प्रतिस्पर्धाओं में सभी सफल खिलाड़ियों को आगत अतिथियों के हाथों के द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। 17 दिसंबर को प्रतियोगिताएं जैसे वॉलीबॉल बैडमिंटन, क्रिकेट, वुसु ,रस्साकस्सी ,फुटबॉल ,लंबी कूद व ऊंची कूद डिस्कस थ्रो एवं नन्हें मुन्नें बच्चों की कई प्रतियोगिताएं संपन्न होगी ।

सभी बच्चे काफी उत्साह के साथ पहले दिन प्रतियोगिता में सम्मिलित होते हुए अपने संस्थापक महोदय के द्वारा विद्यालय के चौमुखी विकास की दिशा में देखे गए सपनो को साकार कर रहे हैं। विद्यालय के लगभग सभी बच्चों ने किसी न किसी प्रतियोगिता में भाग लिया है। विद्यालय परिवार सभी बच्चों के पढ़ाई के साथ -साथ खेल प्रतियोगिताओं में उज्जवल भविष्य की कामना करता है।













