
जीवन अनमोल है, इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है – एसपी आंनद मिश्र
दस दिवसीय सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान रविवार को परम फाउंडेशन के टीम ने लोगों से की यातायात नियमों के पालन की अपील
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
एसपी आंनद मिश्रा के नेतृत्व मे दस दिवसीय सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान बक्सर लोकसभा क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर जारी है । इस जागरूकता अभियान मे परम फाउंडेशन के सदस्य सभी चौक- चौराहे पर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील कर रहे है । हेलमेट पहनकर बाइक चलाने के लिए लोगों को प्ररित कर रहे है ।
एसपी आंनद मिश्रा के सौजन्य से चल रहे यातायात सुरक्षा अभियान के तहत परम फाउंडेशन की टीम ने रविवार को निमेज से शुरु कर चंदरपूरा, पंचफेडवा, ऊधुरा, ब्रह्मपुर चौरास्ता, रघुनाथपुर, बगेन, चौगाई, कोरानसराय, डुमरांव आदि जगहों मे लोगों को सावधानी से यातायात के नियमों के साथ अपने वाहन को चलाने की अपील की । बाइक चालकों को हेलमेट पहनने की सलाह देते हुए कहा गया कि जीवन अनमोल है , अतः हर हाल मे यातायात सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन करे ।

बता दे कि एसपी आंनद मिश्रा एक जाबांज पुलिस अधिकारी है, जिन्होने लोगों से अपील की है कि सिर सलामत तो सब सलामत, इसलिए बाइक चलाते समय हर हाल में हेलमेट का प्रयोग करें। साथ ही आनंद मिश्रा ने यह भी कहा है कि चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए। वाहन चलाते समय नियमों, चिन्हों व संकेतों का पालन करें। काली फिल्म और हूटर का प्रयोग अपने वाहनों मे कदापि न करें। वाहन चलाते समय 10 मीटर की दूरी बनाए रखें। बच्चों को वाहन चलाने के लिए कभी भी प्रेरित न करें। बिना लाइसेंस और शराब पीकर वाहन न चलाएं। सावधानी से सड़क पार करें व सदैव सड़क के बाई ओर चलें। नियमों का पालन करने से जहां आप खुद सुरक्षित रहेंगे, वहीं परिवार भी सुरक्षित रहेगा। जीवन अनमोल है, इसलिए इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है।