
पुलिस अधीक्षक से लगाई प्राण रक्षा की गुहार !
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
धनसोई थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह पिता स्व कपिलदेव सिंह ने पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार को आवेदन देकर अपने जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है। आवेदन में ओमप्रकाश ने लिखा कहा है कि धनसोई मौजा में मेरी जमीन हैं, जिसका कुल रकबा 13 डिसमिल हैं। उक्त जमीन पर धनसोई निवासी सतीश सिंह एवं उनके पुत्र राहुल सिंह द्वारा जबरदस्ती पक्का कंस्ट्रक्शन का कार्य कराया जा रहा हैं। मेरे द्वारा मना करने पर उन दोनों द्वारा मेरे साथ मारपीट एव गाली गलौज का व्यवहार किया गया। जिसकी लिखित सूचना मेरे द्वारा सदर एसडीओ को भी दी जा चुकी हैं। जिससे विक्षुब्ध होकर इन पिता पुत्रो द्वारा मुझे जान से मार मेरी जमीन हड़पने की योजना बनाई गई हैं। पीड़िता द्वारा इसकी एक प्रति धनसोई पुलिस को भी दी गई हैं।











